मसूरी में सप्ताह भर पर्यटक कर सकते हैं भ्रमण

देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना गाइड लाइन पर केंद्रित पर्यटन गतिविधियों का सप्ताह भर संचालन किया जा रहा है। वीकेंड पर अधिक दबाव न रहे इसके लिए फिलहाल 15 हजार पर्यटकों को ही मसूरी में प्रवेश दिया जा रहा है।

प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों का संचालन के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। ऐसे में मसूरी आने के लिए पर्यटकों को आगमन से 72 घंटे पूर्व तक की आरटीपीसीआर टेस्ट,रैपिड एंटीजन टेस्ट (रैट) ट्रू नेट टेस्ट,एंटीबॉडी टेस्ट में से कोई एक कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट मान्य है। साथ ही दोहरी वैक्सीन का प्रमाणपत्र और स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण,होटल की बुकिंग साथ लानी अनिवार्य है।

सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने बताया कि वीकेंड पर 15 हजार पर्यटकों को आने की अनुमति की व्यवस्था और नियम शनिवार की सुबह से सोमवार सुबह आठ बजे तक लागू है। अन्य दिनों में पर्यटक मसूरी आसानी से प्रवेश कर सकते हैं। कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मसूरी में पर्यटन गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। पर्यटकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए ही यह व्यवस्था की गई है।

जसपाल सिंह चौहान जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि केवल सप्ताहांत में मसूरी के खुले रहने का दावा गलत है। पर्यटक हेल्पलाइन नंबरों पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं और दिशा-निर्देशों में किसी भी बदलाव के संबंध में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।