गोपेश्वर। कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि एनएचएम में संविदा के आधार पर हो रही भर्ती में आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शामिल किया जाए। ऐसा न होने की दशा में आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस के दशोली ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अरविंद बिष्ट, ओम प्रकाश नेगी का कहना है कि जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में एनएचएम में संविदा के आधार पर 14 पदों पर एएनएम की भर्ती होनी है। इसके लिए एक प्राइवेट कंपनी को इसका जिम्मा सौंपा गया है। चमोली जिले से 400 से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों ने इसके लिए आवेदन किया है। कंपनी ने केवल 40 अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया है। यह न्याय संगत नहीं है।