देहरादून। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उत्तराखंड के तीसरे दौरे पर 19 सितम्बर को हल्द्वानी आएंगे। इससे पहले उन्होंने अपने दो बार के दौरे में कई घोषणाएं कर राज्य में सियासी हलचल बढ़ दिया था।
अरविंद केजवरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ‘कल उत्तराखंड जा रहा हूं। उत्तराखंड का युवा रोज़गार के अभाव में उत्तराखंड पलायन करने को मजबूर है। उत्तराखंड के युवा को राज्य में ही रोज़गार मिलना चाहिए। ये हो सकता है और संभव भी है, अगर साफ़ नीयत वाली सरकार हो तो। कल उत्तराखंड के युवाओं की बात करूंगा।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहली बार कुमाऊं के हल्द्वानी दौरे पर रविवार को आने वाले हैं।ऐसे में उम्मीद है कि वे चुनावी रणनीति के तहत एक बार फिर घोषणाएं कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे।
आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने बताया कि हल्द्वानी पहुंच कर अरविंद केजरीवाल एक प्रेस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीधे हल्द्वानी में होने वाली तिरंगा संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। जो बरेली रोड मंगल पड़ाव से रामलीला मैदान हल्द्वानी तक होगी।
अपने उत्तराखंड के पहले दो दौरों के दौरान, केजरीवाल ने बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रतिमाह हर परिवार को देने की घोषणा की थी। उसके बाद कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के साथ उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी।