नैनीताल। हाईकोर्ट ने न्याय प्रणाली को और अधिक सरल व सुगम बनाने की दिशा में लगातार आगे कदम बढ़ाते हुए परिसर में ई-सेवा केंद्र की स्थापना कर दी है। गुरुवार को इस ई-सेवा केंद्र का शुभारंभ मुख्य न्यायमूर्ति आरएस चौहान ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि न्याय प्रणाली में वादियों एवं प्रतिवादियों को जानकारी के अभाव में होने वाली दिक्कतों से बचाने के लिए उन्हें अभीष्ट जानकारियां उपलब्ध कराने के लिए मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान की ओर से यह पहल की गई है।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने बताया कि ई-सेवा केंद्र उत्तराखंड राज्य का पहला सेवा केंद्र है। इसके बाद अल्मोड़ा में शीघ्र ही ई-सेवा केंद्र खोला जायेगा। इसकी महत्ता को देखते हुए भविष्य में सभी जनपदों के जिला न्यायालयों में ई-सेवा केंद्रों की स्थापना की जाएगी। ई-सेवा केंद्र में वादों की अद्यतन स्थिति तथा सुनवाई की तिथि के साथ ही सुनवाई हेतु निर्धारित न्यायालय, ई-न्यायालय परियोजना के तहत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के सम्बन्ध में पूछताछ एवं सहायता, न्यायाधीशों के अवकाश की सूचना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति से निःशुल्क कानूनी सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में लोगो का मार्ग-दर्शन भी किया जायेगा। साथ ही जस्टिस ऐप की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही ऐप डाउनलोड करने में भी सहायता प्रदान की जायेगी।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					