नैनीताल। नगर के अयारपाटा वार्ड में एक बार फिर बीती रात्रि चोरी का प्रयास किया गया है। बताया गया है कि यहां बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे डीआईजी आवास के पास हरि निवास में ताला टूटने की घटना हुई। घर के निचले तल के गोदाम का ताला तोड़ा गया, इसके बाद चोर से गोदाम के अंदर रखे गैंडी और सब्बल आदि उपकरण गोदाम से बाहर निकाले, लेकिन तभी घर के चौकीदार कमल को इसका आभास हुआ। उसने खिड़की खोलकर देखी तो वहां एक चोर मौजूद था। जो कमल के शोर मचाने के बाद सामान बाहर ही फेंककर अंधेरे में भाग गया। इसके बाद रात्रि में क्षेत्र में काफी लोग भी जमा हो गये।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले इसी वार्ड के धामपुर बैंड क्षेत्र में बीते माह 20 अगस्त को दो फ्लैटों में चोरी की घटना हुई थी। जबकि इसके बाद डीआईजी आवास के पास ही स्थित ग्लैनी कंपाउंड क्षेत्र में 21 अगस्त की रात्रि सड़क से लगे नीरज व मुकेश नाम के दो भाइयों के घर के ताले टूटे थे। इससे पहले यहां पूर्व सभासद व भाजपा नेता श्याम सिंह बिष्ट एवं गुमानी राम नाम के वृद्धों के साथ भी सरेराह लूटपाट जैसी घटना हुई थी। बुजुर्ग श्याम सिंह का का सिर भी फट गया था। इस पर स्थानीय सभासद मनोज साह जगाती ने डीआईजी आवास के आगे प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया था। जगाती ने इस घटना की सूचना देते हुएबताया कि कई बार पुलिस में सूचना देने के बाद भी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना होना चिंताजनक है। इधर, मल्लीताल कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना की सूचना से इंकार किया है।