देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस शीघ्र चारधाम यात्रा शुरू कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को सड़कों पर उतर कर भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए घेराबंदी की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार को राज्य की जनता नहीं बल्कि सत्ता में बने रहने की चाहत है। यहीं कारण है आज चारधाम यात्रा संचालन को लेकर सरकार की ओर से ठोस निर्णय नहीं लिया गया।
मंगलवार को विधानसभा के सामने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा को शुरू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। धरने में देहरादून के अलावा अन्य जनपद के कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए थे।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखण्ड की आर्थिकी की रीड की हड्डी है। पिछले दो साल में महामारी के चलते लोग बूरी तरह से टूट चुके हैं। ऐसे में संक्रमण कम होने बावजूद भी यात्रा प्रांरभ नहीं हुई। भाजपा सरकार देशभर में चुनावी रैलियों का आयोजन मानकों को ताक पे रखकर कर कर रही है लेकिन चारधाम पर आगे आने को तैयार नहीं है।
उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी आस्था की यात्रा को जानबूझ कर बाधित कर रही है। जबकि दिव्य और भव्य कुंभ के नाम पर कोरोना की दूसरी लहर में ढ़केल दिया गया। लेकिन आम आदमी की रोजी-रोटी का जरिया चारधाम यात्रा को प्रतिबन्धित किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने विवादास्पद देवस्थानम बोर्ड का गठन कर पहले ही लोगों की धार्मिक आस्था पर भारी चोट पहुुंचाई है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद देवस्थानम बोर्ड को समाप्त करने का काम करेगी। साथ ही चारधाम में शीतकालीन यात्रा का आयोजन करेगी। जिससे पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के लिए 12 महीने के रोजगार का संवर्द्धन हो सके।
इस मौके पर पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, नवप्रभात, मंत्री प्रसाद नैथानी, मातवर सिह कण्डारी, विक्रम सिंह नेगी, राजकुमार, रामयश सिंह, जोत सिंह बिष्ट, सूर्यकान्त धस्माना, सतपाल ब्रहमचारी, नरेन्द्र जीत बिन्द्रा, सरिता आर्य, नवीन जोशी, डाॅ. आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, संजय किशोर, सुमित्तर भुल्लर, प्रभुलाल बहुगुणा, सुशील राठी, राजेश रस्तोगी, श्याम सिंह चौहान, मोहन भण्डारी, ऋषेन्द्र महर, मनीष नागपाल, लक्ष्मी नारायण जुगराण, नरेशानन्द नौटियाल, नीरज त्यागी आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने किया और समापन महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने किया।