नैनीताल। भू-गर्भीय दृष्टिकोण से कमजोर नैनीताल नगर में एक बार फिर नया भूस्खलन प्रारंभ हो गया। मध्य रात्रि के करीब नगर के सुख निवास स्थित बौद्ध मठ के पीछे भारी भूस्खलन हुआ है।

तिब्बती शरणार्थी फाउंडेशन के अध्यक्ष पेमा गेकिल शिथर ने बताया कि इससे नगर के ऐतिहासिक बौद्ध मठ को भी नुकसान पहुंचा है। मठ तथा यहां रहने वाले तिब्बती शरणार्थी परिवारों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने रात्रि में ही डीएम एवं एसडीएम को इसकी सूचना व्हाट्सअप के माध्यम से दी है, लेकिन अभी कोई बचाव कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं। उन्होंने यहां तत्काल बचाव कार्य शुरू किए जाने की आवश्यकता जताई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine