केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने तीन तलाक को भले ही ख़त्म कर दिया है लेकिन अभी भी मुस्लिम समाज में हलाला जैसी कुप्रथाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के जामियानगर से सामने आया है। दरअसल, यहां असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम के एक पूर्व नेता पर उसकी पूर्व पत्नी ने दोस्त के साथ हलाला कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस महिला का आरोप है कि उसके पूर्व पति ने न सिर्फ दोस्त के साथ हलाला कराने का प्रयास किया, बल्कि बलात्कार की कोशिश करते हुए मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हलाला कराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पत्नी ने दर्ज कराई एफआईआर
महिला ने बीते 30 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके साथ ही पीड़िता दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल कर चुकी है। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अपने बच्चे के साथ जामिया नगर इलाके में रहती है। 2012 में रियाजुद्दीन नाम के एक शख्स से उसकी शादी हुई थी। लेकिन बाद में उसने महिला को तीन तलाक कहते हुए तलाक दे दिया। अब करीब 9 साल बाद दोबारा रियाजुद्दीन अपने दोस्त के साथ पीड़ित महिला के घर पहुंचा और उससे हलाला कर दोबारा निकाह करने के लिए दबाव बनाने लगा।
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी रियाजुद्दीन ने कहा कि पीड़िता उसके दोस्त के साथ हलाला कर ले तो वह उससे दोबारा निकाह कर लेगा। आरोप ये भी है कि इसका विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की, इसके अलावा रेप करने की भी कोशिश की गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी जुटने लगे तो दोनों आरोपी भाग गए।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपी रियाजुद्दीन खान एआईएमआईएम राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है। वह पार्टी का उत्तर प्रदेश का सचिव है। राजनीतिक पहुंच के चलते आरोपी उसे और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
यह भी पढ़ें: गो तस्करों पर चला योगी सरकार का चाबुक, 150 से ज्यादा स्लाटर हाउस पर कसा शिकंजा
वहीं इस मामले में आरोपी रियाजुद्दीन का कहना है कि वह राजनीतिक पार्टी एक हफ्ते पहले ही छोड़ चुका है। महिला उस पर पैसे देने के लिए दबाव बना रही थी, जिसके चलते उस पर गलत इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं। जिस दौरान की बात की जा रही है उस दौरान वह दिल्ली में नहीं था। फिलहाल पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine