हरिद्वार। उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी ने कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मार्ग प्रशस्त होगा। हरीश रावत के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर कांग्रेस सरकार बनाएगी।

सुशील राठी ने कहा कि 18 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक हरिद्वार में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हर की पैड़ी से किया जाएगा। कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया जाएगा। हरिद्वार, बहादराबाद, रुड़की, मंगलोर, भगवानपुर, खानपुर, खानपुर, लक्सर होते हुए कनखल में यात्रा का समापन होगा। जिला किसान कांग्रेस कमेटी द्वारा जगजीतपुर के अंबेडकर पार्क में परिवर्तन यात्रा को लेकर आयोजित बैठक में राठी ने यह जानकारी दी।
इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस कमेटी हरिद्वार ग्रामीण के अध्यक्ष दिनेश वालिया, सुंदरसिंह मनवाल, अजय दास महाराज, श्रुति लखेड़ा, पूनम श्रीवास्तव, रोशनी कल्याण, प्रेम प्रकाश वालिया, गोविंद सिंह बिष्ट, विकास राजपूत, देवेश बर्मन, अजीत, जगमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					