लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में फिल्मी कलाकारों, निदेशकों, गीतकारों, लेखकों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मंगलवार को सुबह पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर फिल्म सिटी उद्योग की बैठक में फिल्मी कलाकार राजू श्रीवास्तव ने भी भाग लिया।


लखनऊ में बैठक शुरू हो चुकी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई दिग्गज कलाकार, फिल्म जगत की कई हस्तियां बैठक में शामिल हैं। सुपर स्टार रजनीकांत की बेटी सौँदर्या को भी प्रदेश सरकार ने इस बैठक में शामिल होने का न्योता दिया है। निर्माता निदेशक मधुर भंडारकर के अलावा अनुपम खेर समेत कई अन्य फिल्मी हस्तियां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेगी। यह सभी लोग फिल्म सिटी को लेकर अपने सुझाव देंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine