गोपेश्वर। चमोली जिले के घाट विकास खंड के सुतोल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।

सुतोल के ग्राम प्रधान राजपाल कुमार का कहना है कि सुतोल गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण 2011-12 में हो गया है लेकिन अभी तक सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया है जिस कारण सड़क मार्ग कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही के लिए खतरनाक बना हुआ है। इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखा जा चुका है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है।
वहीं क्षेत्र में संचार की व्यवस्था न होने के कारण ग्रामीणों को बाहरी प्रदेशों में नौकरी कर रहे सगे संबंधियों से बातचीत करने के लिए घाट आना पड़ता है, वहीं सुतोल क्षेत्र से ही नंदादेवी राजजात यात्रा भी होकर गुजरती है लेकिन इससे आगे मोटर मार्ग न होने से यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी पिछड़ा हुआ है। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव की समस्याओं के समाधान के साथ ही मोबाइल टावर व सुतोल से आगे मोटर मार्ग निर्माण करवाने की भी मांग की है। इस मौके पर उपप्रधान कमल सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्र सिंह नेगी, बख्तावर सिंह, अर्जून सिंह, बादर सिंह, भवान सिंह आदि मौजूद थे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					