नैनीताल। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी बुधवार को पहली बार जिला और मंडल मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां करीब 110 करोड़ (1.1 अरब रुपये) की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। स्थानीय विधायक के अनुरोध पर नगर में घरों को बनाने की ऊंचाई 35 फीट किए जाने की पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी की घोषणा को धरातल पर उतारने, बलियानाला और ठंडी सड़क के भूस्खलन रोकने के सुरक्षात्मक कार्य तत्काल शुरू करने, कैंची धाम में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार करने, नैनी झील के चारों ओर बिजली की लाइनों को भूमिगत करने, नगर में कुमाऊंनी लोक संस्कृति के रंग में रंगी प्लाजा हाट बाजार बनाने आदि की घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कैंची में स्वयं के अनुभव एवं प्रस्ताव के आधार पर पाइलट प्रोजेक्ट के आधार पर पार्किंग निर्माण की घोषणा भी की।

उन्होंने अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ कहा कि राज्य के छह हजार गांवों को इंटरनेट से जोड़ने की योजना का शुभारंभ शीघ्र प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने बताया कि पर्यटन नगरी की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या के समाधान के तौर पर नारायण नगर में पार्किंग का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है, और दूसरी बड़ी सीवर लाइनों की समस्या के समाधान के लिए 104 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट स्वीकृत हो गया है। जल्द प्रधानमंत्री मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री के नगर में पहुंचने से कुछ घंटे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी राह में तल्लीताल डांठ के पास प्रतीकात्मक तौर पर काले झंडे लहराए। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले करीब दो माह के कार्यकाल में 150 से अधिक फैसले लिए हैं। उनकी सरकार बातें कम और काम ज्यादा के सिद्धांत पर चल रही है। उनकी सरकार उन पार्टियों की तरह नहीं है, जो केवल घोषणाएं करती हैं। बल्कि वह जितनी भी घोषणाएं करते हैं, उन सभी को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हैं। वह जिन योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, उन सभी का लोकार्पण भी करेंगे। उन्होंने किसी भी दल का नाम लिए बिना कहा कि कि उनकी सभी घोषणाएं और सभी ऐजेंडे केवल चुनाव के लिए होते हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					