ऋषिकेश । ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर रानीपोखरी में जाखंन नदी पर बने पुल के 27 अगस्त को ढह जाने के बाद तैयार किया गया वैकल्पिक मार्ग सोमवार देररात पहाड़ों में हुई मूसलाधार बरसात में बह गया है। इस वजह से लोगों की आवाजाही रोक कर मार्ग को बंद कर दिया गया है ।

लोक निर्माण विभाग के आरसी कैलकुरा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए नदी में वैकल्पिक मार्ग तैयार कर उसे रविवार देरशाम आवाजाही के लिए खोला गया। एक सप्ताह बाद डामरीकरण होना था। मगर सोमवार देररात यह वैकल्पिक मार्ग भी बह गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					