नैनीताल। निकाय कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूरे प्रदेश में सोमवार से चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को नगर पालिका परिषद नैनीताल के कर्मचारियों ने नगर पालिका के सभागार में नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बैठक कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की और अपनी बांह में काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चेताया कि यदि तीन दिन में मांगों पर विचार नहीं किया गया तो जल्द आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और तेज किया जाएगा।

महासंघ के अध्यक्ष मोहन चिलवाल ने कहा कि लंबे समय से संगठन कर्मचारियों को सामूहिक जीवन बीमा लाभ देने, निकाय कर्मचारियों के वेतन से काटी गई सामूहिक बीमा की धनराशि का अविलंब भुगतान करने, केंद्रीयत सेवा नियमावली के अनुसार राजस्व संवर्ग, सफाई निरीक्षक संवर्ग में पदोन्नति पर नियुक्ति करने, निकाय कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य योजना का लाभ दिए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी केंद्रीयत सेवा नियमावली से भरे जाने, निकायों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग कर रहा है। सरकार द्वारा इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
आंदोलन के अगले चरण में आगामी नौ सितंबर से गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन, 13 से सामूहिक अवकाश, 16 से क्रमिक धरना प्रदर्शन और 20 से सभी निकायों में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। इस दौरान सचिव रितेश कपिल, उप सचिव हंसा दत्त बहुगुणा, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील खोलिया, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी हिमांशु चंद्र, ललित मोहन पांडे, ईश्वरी दत्त बहुगुणा, शिवराज नेगी, राहुल कुमार, दिनेश पांडे, चंपा बिष्ट, गिरीश चंद्र, दीपक पांडे, हेम पंत, विनोद, मोहन लाल, सरस्वती गंगोला, भगवती बिष्ट, हरीश लाल, रणजीत, गौरव बिष्ट, कंचन कुमार, हिमांशु टम्टा व राजेंद्र उप्रेती सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					