लखनऊ। गोमतीनगर में तकरोही स्थित गीतापुरी कालोनी में जर्जर सड़कों, बिजली के खम्बों और जन निकासी की समस्या से जल्द लोगों को छुटकारा मिला जाएगा। विधायक अविनाश त्रिवेदी ने रविवार को गीतापुरी पहुंचकर वहां के जर्जर हालात देखे। लोगों से मिले, उनकी जनसमस्याएं सुनीं और अधिकारियों को फटकार लगाई। जल्द नई सड़कों का निर्माण कराने, नए बिजली के खम्बों को लगवाने, पार्कों में साफ-सफाई के साथ स्ट्रीट लाइटों को लगवाने का आश्वासन दिया।

विधायक अविनाश त्रिवेदी रविवार को गीतापुरी पहुंचे। उन्होंने गीतापुरी विकास समिति के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। जनसमस्याएं सुनीं और उनका जल्द हल करवाने का आश्वासन भी दिया। , गीतापुरी विकास समिति के संरक्षक राधा कृष्ण त्रिपाठी, अध्यक्ष कैप्टन विजय बहादुर सिंह, महासचिव नवीन जोशी ने उनका ध्यान विभिन्न जनसमस्याओं की ओर दिलाया। नीलांश फाउंडेशन के संदीप श्रीवास्तव ने भी जर्जर बिजली खम्बों की स्थिति से उनको अवगत कराया। भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. मनोज मिश्र, आनन्द वर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद विधायक अविनाश त्रिवेदी समितियों के पदाधिकारियों के साथ जर्जर सड़कों और जलनिकासी की ससमस्याओं को देखने निकल पड़े। गीतापुरी में रहने वाले लोगों से उन्होंने खुद बातचीत कर पूरा हाल जाना। मौके पर ही नगर निगम, जलकल, जल निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन कर फटकार लगाई। जल्द समस्याओं का हल करवाने के उनको निर्देश भी दिये।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					