बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें मुंबई के हिन्दुजा हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उन्हें माइनर हार्ट अटैक आया था। फिलहाल अब उनकी तबीयत में सुधार है। परिवार के सदस्यों ने एक्ट्रेस की तबीयत की जानकारी दी है।

आईसीयू में कराया गया भर्ती
दिग्गज एक्ट्रेस सायरा बानो जिन्होंने 7 जुलाई को अपने पति और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को खो दिया था, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह मुंबई के हिंदुजा अस्पताल की इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में है। बीते तीन दिनों से एक्ट्रेस अस्पताल में हैं और डॉक्टर्स उनका खास ख्याल रख रहे हैं। सायरा बानो 77 साल की हैं।
तीन दिन पहले बिगड़ी थी हालत
एक्ट्रेस सायरा बानो को 29 अगस्त 2021 को पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई थी। फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अभी सायरा बानो की सेहत स्थिर है। वहीं उनका बीपी सामान्य नहीं हो रहा है, जिसका मतलब है कि ऑक्सीजन का स्तर कम है, जिसकी वजह से सांस लेने में भी तकलीफ बनी हुई है।
दो महीने पहले हुआ था दिलीप कुमार का निधन
बता दें कि करीब दो महीने पहले एक्ट्रेस सायरा बानो के पति और दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया, जिसके बाद से सायरा बिल्कुल अकेली पड़ गई हैं। 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कहा। दिलीप कुमार काफी लंबे समय से बीमार थे और लगातार उनका इलाज चल रहा था। दिलीप कुमार को भी बीमार होने के बाद हिंदुजा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इसी अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली थीं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					