अपने विवादित बयानों की वजह से अपने दल एक ही नेताओं के निशाने पर आ चुके पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अब एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कांग्रेस नेताओं द्वारा लगातार निशाना बनाए जाने के बाद सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने अब अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू से अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था।
सिद्धू के सलाहकार ने अपने बयान पर दी सफाई
अपने पद से इस्तीफा देने के बाद माली ने बीते दिनों कश्मीर को लेकर दिए गए अपने बयान पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का ही हिस्सा है, लेकिन अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर मेरा मानना है कि इन्हें जिस तरह से हटाया गया, वह संविधान का उल्लंघन है।
नवजोत सिंह सिद्धू के पूर्व सलाहकार ने कहा कि भारत का संविधान उन्हें अलग राय रखने का भी अधिकार देता है। मैं उन सभी याचिकाओं का समर्थन करता हूं, जिसमें केंद्र सरकार के अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है।
आपको बता दें कि बीते दिनों मलविंदर सिंह माली ने जम्मू-कश्मीर को लेकर विवादित बयान देते हुए एक अलग देश करार दिया है। अपने इस बयान में उन्होंने यह भी कहा था कि भारत और पाक्सितान ने कश्मीर पर जबरन कब्जा कर रखा है। इसके अलावा उन्होंने कश्मीर मसले को संयुक्त राष्ट्र में होने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें: आत्मघाती धमाकों से कांप उठा काबुल एयरपोर्ट, अमेरिका को हुआ सबसे बड़ा सैन्य नुकसान
केवल इतना ही नहीं सिद्धू के इस पूर्व सलाहकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा एक विवादित कार्टून भी साझा किया था। साथ ही हाल ही में उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके साथियों की तुलना ‘अली बाबा और 40 चोरों’ से की थी। इन बयानों को लेकर हुए विवाद के बाद केंद्रीय आलाकमान ने नवजोत सिंह सिद्धू को अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा था। पंजाब के प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू को लेकर सख्त संकेत दिए थे।