नैनीताल। नैनीताल पेरेंट्स एसोसिएशन नैनीताल ने सोमवार को जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल को पत्र सौंपकर ऑनलाइन कक्षा का संचालन जारी रखने की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना था कि नैनीताल के कुछ विद्यालयों के द्वारा अभिभावकों को सूचना दी जा रही है कि विद्यालय खुलने के पश्चात ऑनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। इसका संज्ञान लेकर अभिभावक संघ ने डीएम गर्ब्याल से भेंट कर उन्हें पत्र सौपा।
इस पर डीएम श गर्ब्याल ने तत्काल जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता को फोन कर सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने हेतु निर्देश दिये और कहा कि इस बारे में सभी विद्यालयों को आदेश जारी कर व्यवस्था को बनाए रखें। डीएम से मिलने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव नीरज जोशी, निवेदिता, और हितेश साह आदि शामिल रहे।
इस मामले में निजी स्कूलों के कई शिक्षकों का कहना है कि ऑनलाइन कक्षाएं पढ़ाने में उन्हें काफी समस्याएं आ रही हैं। खासकर विद्यालय खुलने के बाद ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से पढ़ाया जाना उनके लिए समय की उपलब्धता के दृष्टिकोण से संभव नहीं है। यदि ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से पढ़ाने की बाध्यता होगी तो उन्हें भी हाई कोर्ट की शरण लेनी पड़ेगी।