मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में चूड़ी बेचने वाले एक युवक की भीड़ द्वारा जोरदार पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। आरोप है कि धर्म पूछने के बाद मुसलिम समुदाय के इस युवक को जमकर पीटा गया। मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा थाने का घेराव करने के बाद रविवार देर रात भीड़ के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज हुई है।

पुलिस के अनुसार तसलीम नामक युवक के साथ मारपीट की गई है। रविवार दोपहर को वह इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में चूड़ियां बेचने पहुंचा था। सावन मास के समापन और राखी पर्व के मौके पर कई महिलाओं को उसने चूड़ियां पहनाई थीं।
आरोप है कि फेरी के दौरान युवक को स्थानीय लोगों ने रोका। उसका धर्म पूछा। जब पता लगा कि युवक का नाम तसलीम है तो उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। मौके पर तमाशबीन जुटते गये और माज़रा मालूम होने पर कई लोगों ने तसलीम पर हाथ साफ किये।
अभियुक्तों का आरोप
पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और वायरल किया गया। उधर, पिटाई करने वालों का दावा है कि तसलीम खुद को हिन्दू बताकर उनके क्षेत्र में चूड़ियां बेचा करता था। रविवार को इस बात का खुलासा हुआ। भीड़ ने आरोप मढ़ा कि चूड़ियां बेचने के दौरान तसलीम ने रविवार को कुछ महिलाओं से छेड़छाड़ की थी। इस बात की भनक लगने पर उससे पूछताछ की गई और छेड़छाड़ की घटना को लेकर उसे पीटा गया।
मुसलिम समुदाय का बयान
उधर, मुसलिम समुदाय के लोगों का आरोप है कि भीड़ ने तसलीम के साथ मुसलिम होने की वजह से न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी चूड़ियों के स्टॉक को भी तोड़ दिया। चूड़ी बेचने से मिले पैसे और पहले से उसके पास रखे पैसे भी लूट लिए गए।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुसलिम समाज के लोग लामबंद हो गये। भीड़ ने रात को थाने का घेराव किया। मुसलिम समुदाय के लोग तसलीम की पिटाई, तोड़फोड़ और लूटपाट का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े रहे। खूब हुज्जत हुई। तनाव भी रहा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine