हरिद्वार । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे के आखिरी दिन शनिवार को हरिद्वार के धीरवाली अंबेडकर चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इससे पूर्व वह रायवाला पहुंचे और सैनिकों के साथ संवाद और सम्मान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कैशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, सह प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine