गोपेश्वर । लगातार बढ़ते रसोई गैस के दामों के विरोध में शनिवार को चमोली जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन कर बस स्टेशन पर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया।

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, जिला मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, दीवानसिह बिष्ट, हरेंद्र सिंह राणा, रवीन्द्र नेगी, संदीप भंडारी, योगेंद्र बिष्ट, प्रभाकर भट्ट, जयवीर नेगी, गोपाल रावत, पुष्कर सूरी, जिलाध्यक्ष महिला सेवादल अनीता नेगी, दर्शन लाल, किशोरी लाल, मुकुल बिष्ट, अनंत पाल आदि मौजूद थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine