देहरादून। उत्तराखंड का जनपद बागेश्वर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत प्रतिशत पहला टीका लगाने वाला जिला बन गया है। जनपद पौड़ी के विकास खण्ड खिर्सू में भी शत-प्रतिशत पहला डोज का कारोना टीका सभी लोगों को लगाया जा चुका है।

बुधवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में में यह जानकारी दी। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास खण्ड खिर्सू को 18 वर्ष से अधिक आयु के लक्ष्य कमशः 172210 एवं 29374 के सापेक्ष 12 अगस्त तक जनपद बागेश्वर एवं विकास खण्ड र्खिसू द्वारा क्रमशः 176776 एवं 37789 लाभार्थियों का प्रथम डोज टीकाकरण किया जा चुका है। दिसम्बर अंत तक उत्तराखंड मे शत-प्रतिशत वैक्सीनैशन हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जनपद बागेश्वर एवं विकास खण्ड खिर्सू को जनपदों से प्राप्त सूचना अनुसार राज्य में कोरोना टीकाकरण शत-प्रतिशत पूर्ण करने वाले प्रथम जनपद एवं विकास खण्ड के रूप में प्रमाणित किया गया एवं उपरोक्त उपलब्धियों की सराहना की गई है।
मुख्यमंत्री ने इस अभियान में हिस्सा लेने वाले जनपद बागेश्वर के जिला अधिकारी (विनीत कुमार मीणा), मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डॉ.सुनीता टम्टा), जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डॉ. प्रमोद सिंह जंगपांगी) एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कार्मिकों तथा जनपद पौडी के जिला अधिकारी (डॉ. के.विजय कुमार जोगडण्डे),मुख्य चिकित्सा अधिकारी (डॉ. मनोज शर्मा). जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डॉ.गम्भीर सिंह तालियान) एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों,कार्मिकों को बधाई दी।
केन्द्र सरकार की ओर से 16 जनवरी 2021 से सफलता पूर्वक कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देने के लिए लगातार राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। 17 अगस्त के टीकाकरण कवरेज के अनुसार 45 वर्ष और उससे अधिक के लाभार्थियों के टीकाकरण की प्रथम खुराक 2326374 (83 फीसद ) एवं द्वितीय खुराक 1336923 (48 फीसद) तथा 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के टीकाकरण की प्रथम खुराक 3027666 (61 फीसद) एवं द्वितीय खुराक 211958 (4 फीसद) है।
राज्य में आज की तिथि तक टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत कुल 7435124 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें प्रथम खुराक 5661943 (73 फीसद ) एवं द्वितीय खुराक 1773181 (23 फीसद) हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine