हरिद्वार। भेल की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 3 श्रमिक यूनियनों ने सेक्टर तीन स्थित सीएफएफपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय पर बैठक कर प्रबंधन की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर ऐलान किया है।
हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन के महामंत्री और मीडिया प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि पी.पी. एवं बोनस के लिये संयुक्त समिति की बैठक ना बुलाये जाने, मृतक आश्रित के परिवार को रेगुलर नौकरी न देने, एक करोड़ रुपये टर्म इंश्योरेंस को लागू न करने के विरोध में भेल प्रबन्धन के विरुद्ध बुधवार को हीप मेन गेट पर प्रदर्शन किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में भेल के सैकड़ों मजदूर शामिल होंगे।
बैठक में रवि कश्यप, बी.जी. शुक्ला, अशोक सिंह, सलीम, ईसम पाल, ऋषिपाल, बलवीर सिंह रावत, राकेश मालवीय, अरविन्द मावी, कामता प्रसाद, प्रहलाद सिंह चौहान, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, कमलेश राय, ओम प्रकाश मीना, पी.के. वशिष्ठ, नवीन कुमार, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू, संदीप जोशी, दिवस श्रीवास्तव, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अजीत पाल सोहेल, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, पूरण सिंह रावत, अनिल यादव, चन्द्रभान, नीरज टॉक आदि सहित सैकड़ों भेल कर्मचारी उपस्थित रहे।