लखनऊ। झूठ बोलना, झूठे नारों से अपना व गिनती के बचे कार्यकर्ताओं का मन बहलाना कांग्रेस नेतृत्व की फितरत रही है। भाजपा गद्दी छोड़ो का ट्वीट करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा की अधीरता सभी लोग समझते हैं। जनता कांग्रेस को लगातार जवाब दे रही है। चुनाव दर चुनाव कांग्रेस सिमटती जा रही है। अब बारी खात्मे की है। गद्दी छोड़ो के नारे को जनता वर्षों पहले कांग्रेस पर चरितार्थ कर चुकी है। आने वाले चुनावों में भी यही करने को बेताब है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पांव तले जमीन नहीं है, लेकिन वह आसमान नापने का इरादा रखती है।
कांग्रेस को अपने गिरेबान में भी झांकना चाहिए
यह बातें कैबिनेट मंत्री व प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट के जवाब में कही हैं। ट्वीट को लेकर प्रियंका पर निशाना साधते हुए सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि बेरोजगारी, भुखमरी, मंहगाई, भ्रष्टाचार किसानों से वादा खिलाफी के जिन मुद्दों की चिंता कर रही हैं, वह सब उसी कांग्रेस की देन है, जिसकी वह नुमाइंदगी कर रही है।
मंगलवार को जारी बयान में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस महासचिव को कभी-कभार अपने गिरेबान में भी झांक लेना चाहिए। झूठ बोलना और नारों की राजनीति करना कांग्रेस की फितरत रही है। जमीनी सच इनको दिखता ही नहीं। खुद के पांव तले तो जमीन है नहीं और ख्वाब आसमान नापने का है। खैर ख्वाब देखने पर किसी का बस नहीं। आप भी देखती रहिए। मुंगेरीलाल की तरह। पर याद रखें बिल्ली के भाग्य से छींका बार-बार नहीं टूटता। काठ की हांडी दुबारा नहीं चढ़ती।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के बिगड़ते हालात को देखकर एक्शन में आया भारत, लिया बड़ा फैसला
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस बेनकाब हो चुकी है। उसके नारे और ख्वाब सच होने से रहे। प्रियंका वाड्रा को चाहिए कि भाजपा की चिंता छोड़ फिक्र इस बात की करें कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बोहनी होगी कि नहीं। शिखर के ख्वाब में कहीं शून्य न हासिल हो।