मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में आज अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से जन जागरण अभियान के लिए शुरू की गई जल -जीवन यात्रा काे हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

दरअसल, इस जल -जीवन यात्रा का आयोजन सामाजिक संगठन महादेव सेना एवं ग्राम स्वराज संस्थान ने किया है। इस यात्रा के तहत 16 अगस्त तक शिवालयों में जलाभिषेक कर लोगों को स्वच्छता, नशामुक्त तथा जल संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: सरहद के रखवाले धरती मां के जवानों को दिल से सलाम: मुख्यमंत्री धामी
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनमोल ग्राम स्वराज संस्थान की ओर से स्वच्छता, नशामुक्ति एवं जल संरक्षण की दिशा में यह अच्छी पहल की जा रही है। जल संरक्षण की दिशा में अनेक प्रयासों की जरूरत है। स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में सबको मिलकर आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, जल जीवन यात्रा के संयोजक राजेंद्र सेमवाल शास्त्री, गीता बिष्ट, गोविन्द भट्ट, ललित मनराल, कुसुम कंडवाल, सूरज लोहनी एवं मीरा बजाज उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine