ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर जिलाधिकारी आर राजेश कुमार से बैठक में चर्चा कर समाधान के लिए निर्देशित भी किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर खुलवाने की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र में अभी भी काफी लोग वैक्सीन से वंचित है। सेंटर कम होने से अन्य सेंटर पर भीड़ हो रही है।

उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर लगातार निगरानी रखने के लिए जिलाधिकारी को ऋषिकेश के स्थानीय प्रशासन को मुस्तैद रखने के लिए कहा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गौहरीमाफी क्षेत्र में बरसात के दौरान 120 मीटर टूटे सड़क सम्पर्क मार्ग को आपदा अथवा अन्य किसी मद से निर्माण करवाने के लिए कहा।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					