पर्यावरण और पशुओं से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने कर्नाटक में बंदरों की हत्या के मामले पर चिंता जाहिर की है। हुड्डा ने इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- यह वास्तव में एक घृणित कृत्य है। 60 बंदरों को जहर दे दिया गया और सड़क पर फेंक दिया गया। हुड्डा ने इस ट्वीट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासव राज बोम्बई को भी टैग किया है और उनसे अपील की है कि वे तुरंत एक्शन लें।
उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ एन्वॉयरननमेंट और फॉरेस्ट को भी टैग किया है। हुड्डा ने कहा कि जिन लोगों ने भी ये जघन्य कृत्य किया है, उन लोगों पर सख्त एक्शन लिया जाए।
हासन जिले का वीडियो किया शेयर
हुड्डा ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें दिख रहा है कि बंदरों को जहर दिया गया और उन्हें बैग में भरकर हासन जिले की सड़कों पर फेंक दिया गया। इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण और एनिमल क्रुअेलिटी के खिलाफ अवेयरनेस फैलाने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई अन्य लिंक भी शेयर किए हैं।
यह भीं पढ़ें: कोलंबिया की मशहूर सिंगर शकीरा पर लगे गंभीर आरोप, खानी पड़ सकती है जेल की हवा
वेबसीरीज डेब्यू करेंगे हुड्डा
बात वर्क फ्रंट की करें तो हुड्डा हाल ही में सलमान की फिल्म राधे में नजर आए थे। इस फिल्म में दिशा पाटनी भी थी। इसके अलावा वे अब विवेक चौहान की फिल्म रात ऑन ए हाईवे, साई कबीर की मर्द और अनफेयर एंड लवली में नजर आएंगे। अनफेयर एंड लवली में वे पहली बार एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। इसके अलावा वे वेबसीरीज में भी डेब्यू करने वाले हैं। सीरीज का नाम इंस्पेक्टर अविनाश है। ये सीरीज यूपी के सुपर कॉप अविनाश मिश्रा की लाइफ पर आधारित है।