नई टिहरी। टिहरी विधायक डा. धन सिंह नेगी ने टिहरी विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण तेजी से किये जाने का दावा बुधवार को किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हो जाएगा।
विधायक नेगी ने कहा कि चंबा ब्लाक में 45 प्लस वालों में पहली डोज 99 प्रतिशत लोगों को लगाई जा चुकी है। जाखणीधार ब्लाक में 89 प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है। उन्होंने प्रदेश में फ्री वैक्सीनेशन के लिए 500 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को लैपटाप देकर वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन को तेज करवाया गया है। चंबा में 13 और जाखणीधार में 8 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। चार एम्बुलेंस के माध्यम से भी वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लाकों के आंकड़े बताते हुये विधायक ने कहा कि चंबा में 45 प्लस के 19366 में से 19268 को पहली डोज वैक्सीन की लगाई गई है। यह 99 प्रतिशत है। सेकेंड डोज 10679 में से 5548 को लगाई जा चुकी है। यह लगभग 55 प्रतिशत है। चंबा में 18 प्लस को 34133 में से 18639 को पहली डोज लगाई जा चुकी है, जो 55 प्रतिशत है। जाखणीधार में 18 प्लस को 19745 में से 6250 को पहली डोज लगा दी गई है, जो 31 प्रतिशत है। 45 प्लस में पहली डोज 11186 में 9984 को लगाई जा चुकी है, जो 89 प्रतिशत है। इसके अलावा विदेश या बाहर से आने वाले युवाओं को 28 दिन पूरे होने पर प्राथमिकता से दूसरी डोज लगाने की भी व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि जनपद में 18 प्लस के लिए 257180 को वैक्सीनेशन का लक्ष्य है। इसमें से 95859 को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इसी तरह से 45 प्लस में 145693 के विपरीत 124410 को वैक्सीनेट किया जा चुका है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, उदय रावत, पूर्व राज्य मंत्री बेबी असवाल, भूपेंद्र चौहान, गीता नेगी, पवनेश, उषा देवी, विजय कठैत, लवली, हरि पुंडीर, दारा चौहान आदि मौजूद रहे।