मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, जिला प्रशासन ने आपदा से निपटने के दिए निर्देश

मौसम विभाग के प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी के बाद अल्मोड़ा जनपद में मौसम ने करवट बदली है। भारी बारिश के चलते जिला प्रशासन ने जनपद की सभी तहसीलों आपदा से निपटने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कई जनपदों में बारिश का अलर्ट

दरअसल प्रदेश के कई जनपदों में बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा किया गया है। जिसको लेकर अलमोड़ा जिला आपदाअधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि जनपद के कई तहसीलों में बारिश हो रही है। जिसको लेकर उनके द्वारा जनपद में पूरी तैयारी की गई हैं।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद, कई दर्जन गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूटा

उन्होने कहा कि हर तहसील में जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं। और लोगों को अलर्ट भी किया जा रहा है।