दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो युवाओं को नशे की अंधेरी गली में ढकेलने का काम करती है। इस गिरोह का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद किया है। इस हेरोइन की कीमत 2500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।

दिल्ली पुलिस ने पकड़ी अब तक की सबसे बड़ी खेप
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए इन चार आरोपियों में से तीन हरियाणा से गिरफ्तार किए गए हैं और एक आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामले को लेकर उद्धव सरकार ने उठाया बड़ा कदम, खतरे में आ गई पूर्ववर्ती फडणवीस सरकार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अबतक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है। यह अबतक से सबसे बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का खुलासा है। हेरोइन की कीमत ढाई हजार करोड़ बताई जा रही है। यह मामला नार्को टेररिज्म से जुड़ सकता है। नार्को टेररिज्म के एंगल पर जांच जारी है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine