200 परिवारों का सहारा बनी तीरथ सरकार, 4 लाख 25 हजार की राशि हुई आवंटित

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हर साल आपदा से कई इलाकों में लोग घर से बेघर हो जाते हैं, जिससे उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

ऐसे में पिछले कई सालों से लोगों की विस्थापन की मांग थी। जिसको लेकर अलमोड़ा संसदीय क्षेत्र के 200 परिवारों को अब 4 लाख 25 हजार की राशि दी जा रही है।

200 परिवारों को 4 लाख 24 हजार की राशि दी

अलमोड़ा पिथौरागढ के सांसद अजय टम्टा ने बताया कि उनके द्वारा राज्य सरकार से लोगों को विस्थापन के लिये आग्रह किया गया था। जिसके लिये उनके लोकसभा के 200 परिवारों के लिये सरकार द्वारा धनराशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में डीडीहाट धारचूला मुनस्यारी के 200 परिवारों को 4 लाख 24 हजार की राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने की इस्तीफे की पेशकश, जेपी नड्डा को लिखा खत

पिछले दिनों दिया गया था मुआवजा

बता दें कि पिछले दिनों जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आई आपदा के नुकसान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति आंकलन कर मुआवजा दिया गया था। याद हो कि पिछले दिनों जागेश्वर विधानसभा के दौसला बडियार क्षेत्र के उपराड़ी तोक के 45 मकानों में भी मलबा आने से काफी लोग बेघर हो गए थे।