उत्तराखंड: कोरोनाकाल में लंबे समय से काम नहीं मिल पाने के कारण लोक कलाकारों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उनकी कोई सुध नहीं लिए जाने से लोक कलाकारों में सरकार के खिलाफ खासा आक्रोश दिख रहा है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी सुध नही ली तो वह अपने वाद्य यंत्रों के साथ सड़को पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक ने कलाकारों को समम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा उनकी उपेक्षा किये जाने से कलाकारों का दर्द छलक गया।
यह भी पढ़ें: आंखों में आंसू लेकर ‘EX गर्लफ्रेंड’ की शादी में जमकर नाचे अक्षय कुमार, वायरल हुआ वीडियो
लोक कलाकारों का कहना है एक साल से कोरोना के कारण उनको कोई कार्य नहीं मिल पाया है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कलाकारों के लिए संस्कृति मंत्रालय में जमा 5 करोड़ के फंड के बारे में उन्हें जानकारी मिली कि इस फंड को सरकार ने आपदा में खर्च कर दिया है। लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कहा कि अगर उनकी ऐसे ही उपेक्षा होती रही तो वह जल्द ही हुड़का, ढोलक लेकर सड़को में उतरकर आंदोलन करेंगे।