उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। सेवानिवृत्त से पहले वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। मुलाकात के बाद श्री अवस्थी सीधे पुलिस महानिदेशक मुख्यालय पहुंचे और अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार को डीजीपी का कार्यभार सौंप दिया।

डीजीपी को सहयोगियों ने दी विदाई
मुख्यालय में हाई-टी के बाद साधारण तरीके से सेवानिवृत्त होने पर डीजीपी एचसी अवस्थी को उनके सहयोगियों व अन्य पुलिस कर्मियों ने विदाई दी है। कोरोना प्रोटोकॉल के चलते उनका सेरिमोनियल फेयरवेल कैंसिल कर दिया गया। वहीं, जब तक डीजीपी के पद पर नयी तैनाती नहीं हो जाती है तब तक प्रशांत कुमार ही डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवर्तमान पुलिस महानिदेशक के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एचसी अवस्थी ने 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण किया है। वे तेज तर्रार अफसर के रूप में एक अच्छे नेतृत्वकर्ता भी रहे है।
आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से डीजीपी पद पर चयन बेहद अहम हो जाता है और इसके लिए निष्पक्ष, साफ-सुथरी छवि और त्वरित निर्णय करने वाले व्यक्तित्व की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को दिया तगड़ा झटका, एलोपैथ पर दिए गए बयान के मामले में सुनाया बड़ा आदेश
बता दें कि हितेश चंद्र ने डीजीपी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश एसटीएफ और उत्तर प्रदेश एटीएस को बेहद मजबूत किया। उन्होंने अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार के साथ विभिन्न संगठनात्मक कार्य कर पुलिस विभाग की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine