बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसे देख लोग पहले तो हैरान हुए लेकिन फिर कैप्शन पढ़ फैंस को सांस में सांस आई।

मिट्टी में लिपटी नजर आईं उर्वशी
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो पूरी तरह से गीली मिट्टी में लिपटी नजर आ रही हैं। उर्वशी ने इस फोटो के साथ कैप्शन लिखकर बताया है कि ऐसा उन्होंने क्यों किया।

मड बाथ को कर रहीं इंजॉय
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘मेरा फेवरेट मड बाथ स्पा/मड थेरपी… Cleopatra मड बाथ को काफी पसंद करती थीं जबकि मेरे जैसे मॉडर्न फैंस अभी भी पसंद करते हैं। Balearic बीच पर रेड मड इंजॉय कर रही हूं।’
यह भी पढ़ें: शो के दौरान अनु मलिक ने खुद को जड़ा थप्पड़, इस वजह से खो बैठे अपने होश
‘पुराने जमाने में लोग लेते थे मड बाथ’
ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘ऐसा कहा जाता है कि प्यार की रोमन देवी वीनस इसे शीशे की तरह इस्तेमाल करती थीं। मिनरल युक्त यह गीली मिट्टी स्किन के लिए अच्छी मानी जाती है। मड असल में मडी मार्वेल हो सकती है। मड थेरपी अब भी अशुद्धता को बाहर करती है, त्वचा को मुलायम बनाती है और सर्कुलेशन बेहतर करती है और दर्द में आराम देती है।’
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					