कहते है दुर्घटना से देर भली होती है, आए दिन सडकों पर हादसे की खबरें सामने आती हैं, लेकिन लोग उससे सबक नहीं लेते और लापरवाही में अपनी जान को खतरे में डाल देते है.. और इसी लापरवाही के चलते किसी बड़े हादसे को होने में देर नहीं लगती है। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली खबर फिर से सामने आई है। जयूपी के कानपुर जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है| जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, इस हादसे पर प्रदेश के सीएम योगी और देश के पीएम मोदी ने दुःख जताया है।
बता दें कि, यह दर्दनाक हादसा कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुआ। एक बस और टैम्पो में जोरदार टक्कर हो गई और टक्कर के बाद दोनों वाहन घसिटते हुए पलट गए।जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस और टैम्पो में दोनों में सवारियों की मौजूदगी थी। जहां यह हादसा हो जाने से 17 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ गई। हादसे का मंजर इतना भयानक था कि जिसने भी इसे देखा उसका दिल दहल उठा| कराहती हुई चीख-पुकार अंदर से झकझोर रख दे रही थी। हादसे के बाद तुरंत पुलिस और प्रशासनिक दल मौके पर पहंच गया थ।जिसके बाद आनन-फानन में बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
सीएम योगी ने दुःख जताया
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों को लेकर दुःख जताया है| योगी ने कहा कि कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना से मन द्रवित है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
योगी ने प्रशासनिक दल को यह निर्देश भी दिया है कि घायल व्यक्तियों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो। उन्हें हर संभव मदद दी जाये।प्रशासनिक उच्चाधिकारी इस पर अपनी नजर बनाकर रखें| इसके साथ ही योगी ने दुर्घटना के कारणों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं।
योगी ने लगाया मुआवजे का मरहम
योगी ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है। योगी ने कहा कि दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹02-02 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें: मेहुल चोकसी की ‘मिस्ट्री गर्ल’ ने किये कई बड़े खुलासे, लंदन के ‘राज’ का किया पर्दाफाश
पीएम मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया
यूपी के कानपुर में दर्दनाक हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया। साथ ही पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से सहायता राशि देने का भी ऐलान भी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है। इस हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कानपुर, उत्तर प्रदेश में एक दुखद दुर्घटना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से 2-2 लाख रु. घायलों को 50,000 की सहायता प्रदान की जाएगी।