मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बोला कि लगता है कमल नाथ ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
गौरतलब है कि आज सतना जिले के मैहर में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत में बोला था कि भारत महान नहीं, भारत बदनाम है। सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते।
वहीं, कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए। क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के पश्चात लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है। कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि देश बदनाम है। पंडित जवाहरलाल नेहरू व इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे?
उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी को मौन तोड़ना पड़ेगा। आप साफ करें कि कमलनाथ गलत है। यदि सही नहीं है तो उन्हें पार्टी से बाहर करो या फिर आप कह दीजिए कि आप कमलनाथ के बयान से सहमत है।
वहीं भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमल नाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत को बदनाम करने का जो सोचा समझा षड्यंत्र आप चला रहे हैं, इसमें चीन से कांग्रेस को होने वाले बड़े फंडिंग की बू आ रही है।
यह भी पढ़ें:बाबा रामदेव के बाद अब भाजपा विधायक ने दिया अजीबोगरीब बयान, डॉक्टरों को बता डाला राक्षस
वहीं प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया प्रदान करते हुए बोला कि जो लोग एक परिवार की चाटुकारिता करते हुए राजनीति करना चाहते हैं, वे इस तरह के बयान देंगे। कमलनाथ भारत महान है। आपने तथा आपकी पार्टी ने देश की स्थिति को कमजोर करने का प्रयास अवश्य किया। आप पाक एवं चीन का एजेंडा लेकर राजनीति करना चाहते हैं।