कार्तिक आर्यन ने शाहरुख खान की प्रोडक्शन वेंचर में बन रही फिल्म से एग्जिट लेने का फैसला कर लिया है। इतना ही नहीं, ‘लव आज कल’ एक्टर ने फिल्म के लिए की हुई साइनिंग अमाउंट को भी वपास लौट दिया है।

आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि कार्तिक और फिल्म के मेकर्स के बीच कलात्मक मतभेद थे और वो इसकी स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे। मीडिया रिपोर्टर्स में कैटरीना कैफ को कार्तिक के फिल्म छोड़ने के पीछे की बड़ी वजह बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: ऋषि कपूर चाहते थे इस शख्स से बेटा रणबीर करे शादी, मरने से पहले दी थी बड़ी नसीहत
कार्तिक ने फिल्म को लेकर अपने कलात्मक मतभेद को निर्देशक अजय बहल के सामने व्यक्त किये थे। कार्तिक का कहना है कि इस फिल्म में कैटरीना कैफ के अपोजिट में वो छोटे लगेंगे। कार्तिक ने बताया कि कैटरीना उनसे बड़ी हैं और इसलिए उनके साथ रोमांटिक फिल्म में बतौर जोड़ी वो सूट नहीं होंगे। इसके चलते एक्टर ने रेड चिल्लीज की इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine