देश में हजारों लोगों की मौत की वजह बन चुके कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए तैयार की गई वैक्सीन के दाम पर लगा टैक्स कांग्रेस का मुख्य हथियार साबित हो रहा है। दरअसल, कोरोना वैक्सीन पर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार द्वारा राज्य सरकारों से वसूले जा रही जीएसटी को लेकर कांग्रेस लगातार हमला कर रही है। इस मुद्दे पर अभी बीते दिनों कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोला था। वहीँ इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आक्रामकरुख अपनाया है।
राहुल के बाद प्रियंका ने मोदी सरकार पर बोला हमला
दरअसल, कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वाह री सरकार! आपदा में भी अवसर ढूंढ़ लिया। केंद्र सरकार जीवन रक्षक दवाइयों व मास्क आदि पर तो जीएसटी ले ही रही है, वैक्सीन पर भी जीएसटी लगा रही है। जो चीज नागरिकों को मुफ्त मिलनी चाहिए थी उस पर टैक्स वसूला जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ 20,000 करोड़ खर्च करके सेंट्रल विस्टा और मोदी महल पर फिजूलखर्च किया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें: हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद बीजेपी ने बिस्वा में दिखाया विश्वास, जीत के बाद हार गए सर्बानंद
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट के माध्यम से देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जनता के प्राण जाएं पर PM की टैक्स वसूली न जाए!’ इसके साथ उन्होंने #GST भी लिखा है। यानि उन्होंने सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर कोरोना वायरस वैक्सीन पर राज्य सरकारों से वसूले जा रहे जीएसटी का विरोध किया है।