पाकिस्तान गए 818 सिख श्रद्धालुओं के जत्थे का भारत लौटने का सिलसिला शुरू हो चुका है। वतन लौटने पर इन सभी लोगों की कोविड की जांच की जा रही है। गुरुवार दोपहर मिली जानकारी के अनुसार पाक से लौटे 816 लोगों में से अब तक 100 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। माना जा रहा है कि शाम तक पाक से लौटे श्रद्धालुओं में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ सकता है।

बताया गया कि सभी 818 यात्रियों में से 2 लोग पहले ही अन्य कारण से भारत लौट आए थे। फिलहाल 816 लोगों की जांच होनी है। 301 लोगों की सैंपलिंग और टेस्टिंग के बाद अब तक 100 लोग संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं बताई गई है।
पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा
बता दें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बीते 7 दिनों में वहां संक्रमण के मामलों में 12 फीसदी की तेजी आई। अभी तक यहां 7 लाख 78 हजार 238 मामले पाये गये हैं जिसमें से 6 लाख 76 हाजर 605 लोग ठीक हो गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार अब तक पाक में 16,698 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
वहीं पंजाब की बात करें तो पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद बुधवार को राज्य में सबसे ज्यादा 4,970 कोविड केस पाये गये और 69 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा पंजाब ने पिछले 24 घंटों में 56,751 टेस्टिंग की। लगातार पांचवें दिन, पंजाब में दैनिक मामले की संख्या 4,000 के पार गई। दो जिलों- एसएएस नगर (मोहाली) और लुधियाना से अधिकतम संक्रमण के मामलों का आना जारी है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव: छठे चरण के मतदान में अमित शाह ने भरी हुंकार, किया बड़ा दावा
राज्य में बुधवार को अमृतसर में दस, फिरोजपुर और लुधियाना में सात-सात, एसएएस नगर और पटियाला में छह-छह, होशियारपुर और जालंधर में पांच-पांच, एसबीएस नगर और तरनतारन में तीन-तीन लोगों की मौत हो गई। गुरदासपुर और कपूरथला में 3-3, बठिंडा में दो-दो, फाजिल्का और पठानकोट में और एक-एक की बरनाला, फरीदकोट और मुक्तसर में मौत हुई।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					