पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार से एक बार फिर से राज्य को अधिक मात्रा में वैक्सीन देने की मांग की है।
ममता ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मंगलवारो मुर्शिशाबाद के सागरदिघी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने वैक्सीन व दवाओं की कमी को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने नाम के लिए पूरी दुनिया को वैक्सीन बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने छह माह पहले ही केन्द्र सरकार से वैक्सीन की मांग की थी, लेकिन अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं दिया गया है। राज्य सरकार इंजेक्शन खरीदना चाहती थीं, लेकिन अनुमति नहीं दी गई।
ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कल कहा गया है कि खुले बाजार में भी वैक्सीन उपलब्ध होगी, लेकिन पहले ही 64 फीसदी वैक्सीन विदेश दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले देश के लोगों को वैक्सीन देनी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें: जीवनरक्षक दवाओं के लिए सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, अफवाहों पर लगा फुल स्टॉप
ममता ने आरोप लगाया कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी है। देश के लोग वैक्सीन के अभाव में मर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने विश्व के नेता बनने के लिए विदेशों को पहले वैक्सीन दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 5.4 करोड़ और वैक्सीन की खुराक तुरंत उपलब्ध कराने की मांग कर चुकी है। ममता ने रेमडेसिविर और टॉसिलिजूमैब जैसी दवाओं को भी राज्य में उपलब्ध कराने की भी मांग की थी।