बागपत, 02 अप्रैल। जिले के छपरौली क्षेत्र के शेरपुर गांव के अनुसूचित जाति के मतदाताओं का आरोप है कि गांव के दबंग उन्हें वोट करने से वंचित कर देंगे। वहीं, बूथ कैप्चरिंग करने का भी आरोप लगाते हुए सभी ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मतदाताओं ने मतदान स्थल बदलवाने की गुहार लगाई है।
शेरपुर के विकास कुमार, तेजपाल, सतेंद्र, राजवीर, धर्मपाल, गुलाब, भोपाल आदि का कहना है कि हमलोग मतदान स्थल प्राथमिक पाठशाला स्थित कमरा नंबर तीन वार्ड नंबर 8,9,10 और 11 के मतदाता हैं। यह मतदान केंद्र गांव के बीच में है। मतदान स्थल के आसपास उच्च श्रेणी के लोगों के मकान हैं। आरोप लगाया कि इन मकानों में रहने वाले लोग पंचायत चुनाव में दबंगई दिखाते हैं और अपने मकानों की छत से पथराव कर देते हैं। हमलोग मतदान नहीं कर पाते हैं।
यहां के निवासियों ने एडीएम को पत्र लिखकर गुहार लगाई कि हमारा मतदान स्थल मंदिर को बना दिया जाए। लोकसभा और विधानसभा में हमारा मतदान स्थल मंदिर ही होता है। यदि ऐसा हो जाए तो वह इस चुनाव में अपने मतों का प्रयोग कर सकते हैं, अन्यथा हर बार की तरह इस बार भी मताधिकार से वंचित रह जाएंगे।
यह भी पढ़े: देवीपाटन मेले को लेकर प्रशासन ने दिया सख्त आदेश, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
वहीं, एडीएम अमित कुमार ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसडीएम दुर्गेश कुमार मिश्र ने कहा कि सभी को वोट डालने का अधिकार है। जांच कराकर चुनाव से पहले ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।