मधुरिमा पर चला जीएसटी के अधिकारियों का चाबुक, कई प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में  केंद्रीय जीएसटी की टीम ने कर चोरी करने वालों पर एक बार फिर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इस बार जीएसटी टीम के निशाने पर राजधानी की बहुचर्चित मिष्ठान शॉप मधुरिमा स्वीट हाउस आई, जिसके कई प्रतिष्ठानों पर जीएसटी टीम का चाबुक चला है।

मधुरिमा पर कसा शिकंजा

एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को 40 अधिकारियों वाली जीएसटी टीम ने मधुरिमा स्वीट हाउस के विभूतिखंड, पत्रकारपुरम, अमीनाबाद और तेलीबाग स्थित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस छापेमारी के दौरान टीम ने प्रतिष्ठान के कई दस्तावेजों को सीज किया है।

बताया जा रहा है कि जीएसटी की इस टीम में शामिल अधिकारी अलग-अलग रास्तों से मधुरिमा के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठानों के बिलिंग कम्प्यूटर्स को कब्जे में ले लिया इसके अलावा कई दस्तावेजों को सीज भी कर दिया। अधिकारियों का मानना है कि इन दस्तावेजों से कई अहम जानकारियां प्राप्त हो सकती है।  

यह भी पढ़ें: अपने फैसले पर मोदी सरकार ने लिया यूटर्न, तो राहुल-प्रियंका ने कर दिया बड़ा हमला…

मिली जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने होली के पर्व पर कोरियर के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में भेजी गई मिठाई से जुड़े दस्तावेजों को भी सीज किया है। इन सारे प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा गया था।