सोमी अली ने सलमान खान पर लगाया धोखा देने का आरोप, बताई ब्रेकअप की असली वजह

सलमान खान और सोमी अली  एक वक्त बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल थे। इनके इश्क के चर्चे इंडस्ट्री में आम थे। ऐसा बताया जाता है कि सोमी अली पाकिस्तान से भारत केवल सलमान खान के साथ शादी करने के लिए ही आई थीं लेकिन यह रिश्ता बहुत ज्यादा दिन नहीं चल पाया। सोमी अली के अनुसार, वो सलमान खान के लिए बहुत ज्यादा पजेसिव थीं और खुद के लिए उनका ज्यादा से ज्यादा वक्त चाहती थीं। सोमी अली ने अपने ताजा इंटरव्यू के दौरान अपने और सलमान खान के बीच हुए ब्रेकअप की असली वजह बताई है।

सोमी अली ने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि सलमान खान ने उन्हें धोखा दिया था, जिसके बाद उन्होंने ब्रेकअप करने का फैसला कर लिया। सोमी अली के अनुसार उन्होंने बॉलीवुड में सलमान खान के लिए एंट्री मारी थी लेकिन जब उन्हें बदले में धोखा मिला तो उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया। सोमी के अनुसार उनके लिए बॉलीवुड का मतलब सलमान खान ही थे।

सोमी अली ने इंडियन एक्सप्रेस से कुछ समय पहले इसी बारे में बात की थी और बताया था कि उन्हें सलमान खान और संगीता बिजलानी की नजदीकियों से जलन होने लगी थी। सोमी ने बताया था, ‘मैं सलमान और संगीता को साथ देखती थी। दोनों साथ में वक्त बिताते थे। यह देखकर मुझे लगता था कि मैं मर रही हूं। मैं जवानी के दिनों में सलमान खान के साथ शादी करना चाहती थी। हम दोनों के बीच एक साल तक डेटिंग चली और फिर ब्रेकअप हो गया। यह गलत था लेकिन मैं उस समय ये समझ नहीं पायी क्योंकि मैं बहुत छोटी थी।’

यह भी पढ़ें : सारा अली खान का बैकलेस ब्लाउज देख चकराया फैंस का दिमाग, पूछा ‘दीदी इसे पहनते कैसे हैं…’

सोमी अली ने इंटरव्यू के दौरान खुद को खराब एक्टर बताया और कहा कि वो अपने सभी को-स्टार्स से माफी मांगती हैं कि उन सभी ने सोमी की बकवास एक्टिंग को झेला। सोमी ने इस बात पर भी अच्म्भा जताया कि उन्होंने 10 फिल्में कैसे कर ली ?

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button