घर की छत पर सो रहे पति-पत्नी पर बदमाशों ने बोला हमला…और फिर

अभी बीते दिनों बीती होली के रंग अभी पूरी तरह से साफ़ भी नहीं हुए हैं कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों ने सूबे को खून के रंग से रंगना शुरू कर दिया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक दंपत्ति पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। गंभीर रूप से घायल पत्नी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों ने कर दी पति की हत्या

यह घटना आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के भगत पुरवा अमिलो गांव की है। यहां रहने वाले दिनेश राम (34) अपनी पत्नी पत्नी बीना (31) के साथ मंगलवार की रात भोजन के बाद घर में अंदर गर्मी होने पर सोने के लिए छत पर चले गया। देर रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से दिनेश की गला रेत कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: अचानक आग की लपटों में घिर उठा सफदरजंग अस्पताल, धूं-धूं कर जल उठा आईसीयू

हलचल को सुनकर पत्नी के उठने पर बदमाशों ने उसे भी चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पत्नी के शोर की आवाज को सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। लोगों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना की छानबीन में जुट गयी है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button