कोरोना संक्रमण बढ़ने पर योगी सरकार अलर्ट, रोजाना डेढ़ लाख से अधिक टेस्ट करने का आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोविड-19 की टेस्टिंग की जाए। होली सहित अन्य पर्वों व त्योहारों, पंचायत निर्वाचन तथा देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण की वृद्धि को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। उन्होंने कोरोना से बचाव व उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए हैं।

कोविड चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा कर्मी, दवा की उपलब्धता का निर्देश

मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। इन अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में चिकित्सा कर्मी, औषधि, मेडिकल उपकरण तथा बैकअप सहित आक्सीजन का समुचित प्रबन्ध हर स्थिति में उपलब्ध रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। इन्फ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स आक्सीमीटर का उपयोग करते हुए लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिह्नित किया जाए। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन तथा हवाई अड्डों पर यात्रियों की सघन कोविड जांच की जाए। संक्रमित पाए जाने पर ऐसे व्यक्तियों के लिए क्वारंटीन की व्यवस्था करते हुए इनके इलाज का प्रबन्ध किया जाए।

मुख्यमंत्री ने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना पाॅजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक कॉन्टैक्ट्स को चिह्नित करते हुए ऐसे लोगों की जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों के माध्यम से बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र की जाए। इससे संक्रमित पाए गए ऐसे लोगों को क्वारंटीन करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े: निठारी कांड: कोली नहीं…तो किसने की 13वें बच्चे की हत्या, 12 मामलों में मिल चुकी है सजा

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर इन्टीग्रेटेड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन सुबह कोविड चिकित्सालय में तथा शाम को इन्टीग्रेटेड कमाण्ड ऐण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...