‘बिग बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक के पास बड़े बजट के प्रोजेक्ट की कोई कमी नहीं है। उनके एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे है। हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो ‘मरजानिया’ रिलीज हुआ है। इस गाने में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज से मस्ती का तड़का लगाया है। वीडियो में रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी नजर आए है। ये गाना अब यूट्यूब पर नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

किन्नर से नागिन बनेगी अब रूबीना दिलैक
इस गाने के अलावा, रुबीना दिलैक के पास ‘बिग बॉस 13’ के कंटेस्टेंट रहे पारस छाबड़ा के साथ एक म्यूजिक वीडियो भी है। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग जारी है। ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस बीच खबर सामने आ रही है कि रुबीना दिलाइक को टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन’ सीरीज के छठे सीजन का ऑफर भी मिला है। एकता कपूर की टीम ने रूबीना का नागिन के लिए अप्रोच किया है। फिलहाल, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़े: धर्म न बदलने पर पति ने दिखाई हैवानियत, करवाना चाहता था बच्चों का खतना
अगर रुबीना इस ऑफर को हां कर देती है तो इस सीजन में नागिन के किरदार में वो नजर आएंगी। सूत्रों की मानें तो जब रुबीना दिलाइक ‘बिग बॉस 14’ में थी, तब शो में एकता कपूर बतौर गेस्ट घर के अंदर पहुंची थीं। इस दौरान एकता कपूर ने एक टास्क के दौरान उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। शायद यही वजह है कि रूबीना को ‘नागिन’ शो ऑफर किया गया है। देखना ये होगा कि क्या रुबीना ‘नागिन’ शो के ऑफर को एक्सेप्ट करती है या फिर रिजेक्ट करती है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine