बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। कल यानि कि गुरुवार को अक्षय की फिल्म रामसेतु को रामलला का आशीर्वाद भी मिल गया है। इस मौके पर उनके साथ फिल्म अभिनेत्रियां जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी मौजूद थी। इसी बीच अब अक्षय ने भगवान श्रीराम के दर्शन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की ,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अक्षय कुमार ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि उन्हें बहुत अच्छे से दर्शन हो गए श्रीराम के। रामसेतु की मुहूर्त पूजा के बाद अक्षय की इस फिल्म का मुहूर्त शॉट भी अयोध्या में ही फिल्माया जाना है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने अक्षय कुमार लखनऊ पहुंचे।
वहीं योगी आदित्यनाथ ने अक्षय कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि किस तरह रामायण एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में देश का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने बताया कि किस तरह रामायण की कहानी के कुछ सीन को दिखाने के दौरान उन्हें लोगों को रोमांचिक कर दिया जाना चाहिए। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार पुरातत्वविद् की भूमिका में है।
अक्षय कुमार के अयोध्या पहुंचने के बाद से ही फैंस की भीड़ उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ी थी। बीते साल दीवाली के मौके पर अक्षय ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी अनाउंसमेंट की थी। इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। फिल्म को अक्षय का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े: लाखों के नकली नोट के साथ पकड़ा गया भोजपुरी एक्टर, बाइक चुराने का करता था काम
इसके अलावा अक्षय के वर्कफ़्रंट की बात करें तो आने वाले समय में कई फिल्में करने वाले है। इनमें ‘बेल बॉटम’, ‘बच्चन पांडे’, ‘अतरंगी रे’, ‘रक्षाबंधन’, ‘सूर्यवंशी’, ‘पृथ्वीराज शामिल हैं। इनमें से कई फिल्मों की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया गया है और अभी कुछ फिल्मों की रिलीज़ डेट पर चर्चा जारी है । अक्षय के फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।