आमतौर पर लोग केला खाने के बाद इसके छिलके को फेंक देते हैं और शायद आप भी ऐसा ही करते होंगे। हालांकि अगर आप चाहें तो इससे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी के कई कामों को आसान बना सकते हैं।
जी हां, केले के छिलकों को आप घर के कई कार्यों में इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए फिर आज हम आपको केले के छिलके से जुड़े कुछ ऐसे ही हैक्स बताते हैं ताकि आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें।
पौधों के लिए बनाएं प्राकृतिक उर्वरक
केले के छिलकों से आप पौधों के लिए प्राकृतिक उर्वरक तैयार कर सकते हैं।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को पानी में उबालें और फिर इन्हें चार से पांच दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद केले के छिलके को पानी से निकालें और इसका इस्तेमाल प्राकृतिक उर्वरक के रूप में करें।
इससे आपके पौधों को तेजी से बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है।
जूते चमकाएं
आप चाहें तो केले के छिलकों का इस्तेमाल जूतों को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं।
अगर आप जल्दी में घर से गंदे जूते पहनकर निकल गए हैं तो ऐसे समय पर आप केले के छिलकों का इस्तेमाल अपने जूतों को चमकाने के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा अब जब भी आपको लगे कि जूते पॉलिश करने का समय नहीं है तो फटाफट केले के छिलके से जूते पॉलिश कर लें।
दांत साफ करें
कहा जाता है कि खिलखिलाती मुस्कान किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आपके दांत मोतियों की तरह चमकने वाले हों और दांतों को मोतियों जैसा चमकाने के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल, टूथब्रश करने के बाद केले के छिलके से रोजाना दांत रगड़ने से उनमें चमक आ जाती है और कुछ ही दिनों में दांत मोतियों जैसे चमकने लगते हैं।
मच्छर या चींटी के काटने पर करें केले के छिलके का इस्तेमाल
जब कभी भी आपको मच्छर या चींटी काट लें तो इससे राहते के लिए आप केले के छिलके का इस्तेमाल कर सकते हैं। राहत के लिए जिस जगह पर मच्छर या चींटी ने काटा है, उस जगह पर हल्के हाथों से छिलके को रगड़ लें।
यह भी पढ़ें: LIC ने शुरू की शानदार नई बचत पालिसी, ग्राहक को मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
यकीन मानिए इससे तुरंत ही खुजली और सूजन की समस्या कम हो जाएगी, इसलिए अगली बार अगर आपको मच्छर या चींटी के काटने पर सूजन आ जाए तो आप इस तरीके का इस्तेमाल जरूर करें।