पश्चिम बंगाल में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। चोटिल होने के बावजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं और आज अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगी।

कालीघाट स्थित सीएम आवास पर आज दोपहर पार्टी का घोषणापत्र जारी किया जाएगा। दूसरी ओर भारतीय पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी बंगाल में रहेंगे। अपराह्न 2:00 बजे के बाद वे बंगाल पहुंचेंगे और शाम 5:30 बजे खड़गपुर में उनका भव्य रोड शो होना है। इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटाने का दावा भाजपा कर रही है। उसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: कन्या, तुला, मीन और कुंभ राशि वाले न करे ये काम, जानें 12 राशियों का राशिफल
माना जा रहा है कि एक तरफ शाह और दूसरी तरफ ममता का घोषणापत्र एक-दूसरे पर चुनावी हमले का जरिया बनने वाला है। वैसे चुनाव की दहलीज पर खड़ा बंगाल फिलहाल पूरे देश के लिए राजनीति का अखाड़ा बन गया है। किसान नेता राकेश टिकैत भी बंगाल में हैं और आज नंदीग्राम में उनकी महापंचायत होनी है। इन तमाम घटनाक्रम पर सभी की निगाहें हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine