अभिनेता व सिंगर दिलजीत दोसांझ और ‘बिग बॉस 13 ‘ की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल की आगामी फिल्म ‘हौसला रख’ इन दिनों चर्चा में है। यह पहला मौका है जब दिलजीत और शहनाज साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म में दिलजीत और शहनाज के अलावा सोनम बाजवा भी अहम भूमिका में होगी। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा हुई थी।

फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को फिल्म से दिलजीत और शहनाज गिल का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है, जिसमें शहनाज फ्लोरल ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए नजर आ रही हैं,जबकि दिलजीत ने ग्रे सूट के साथ पीला स्वेटर और ब्राइट पगड़ी पहनी हुई है और प्यार से अपने हाथ शहनाज के बेबी बंप पर रखे हुए हैं। फिल्म के इस फर्स्ट लुक को दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘ हौंसला रख’ इस दशहरा 15 अक्टूबर,2021 को !’

यह भी पढ़ें: सलमान खान अपना कमिटमेंट करेंगे पूरा, ईद पर सिनेमाघरों में ‘राधे’ से मचाएंगे बवाल
फिल्म से दिलजीत और शहनाज का ये फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दिलजीत और शहनाज की इस पंजाबी फिल्म का निर्देशन अमरजीत सिंह करेंगे। फिलहाल फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं। बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट रहीं शहनाज़ की शो के बाद यह पहली फ़िल्म है। फिल्म ‘हौंसला रख’ की शूटिंग इन दिनों कनाडा में चल रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine